Meeting

“एक प्रयास -आपके साथ “संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवम् सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 5-1-2024 दिन शुक्रवार को शाम 5-00 बजे जिमखाना क्लब यमुनानगर सेक्टर 17 में एक आवश्यक मीटिंग गत वर्ष की भाँति जिले के छह कालेजों के विद्यार्थियों को निर्धारित मानदंड अनुसार फार्म भेजने , कालेजों में जाने तथा पाठ्यक्रम भेजने आदि के सन्दर्भ में होगी। कमेटी के पदाधिकारियों एवम् सदस्यों से अनुरोध है कि मीटिंग में यथासमय हर अवस्था में पहुँचना सुनिश्चित करें ।🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published.