Meeting Held on Jan 05, 2024
“एक प्रयास -आपके साथ “संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवम् सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 5-1-2024 दिन शुक्रवार को शाम 5-00 बजे जिमखाना क्लब यमुनानगर सेक्टर 17 में एक आवश्यक मीटिंग विशेष सलाहकार श्री शीश पाल चौहान जी की अध्यक्षता में गत वर्ष की भाँति जिले के छह कालेजों के विद्यार्थियों को निर्धारित मानदंड अनुसार फार्म भेजने , कालेजों में जाने तथा पाठ्यक्रम भेजने आदि के सन्दर्भ में विधिवत् हुई । मीटिंग में 25 जनवरी से कालेजों में जाकर फार्म व पाठ्यक्रम देने हेतु दो कमेटियों का गठन किया गया । 31 जनवरी तक फार्म एकत्रित कर लिए जाएँगे । परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह में होगी । पारस्परिक विचार -विमर्श के साथ सभा स्वस्थ परिवेश में सम्पन्न हुई ।🙏